City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर में एक बार फिर हुआ है AK-47 की बरामदगी, दबोचे गए 3 शातिर बदमाश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मुंगेर में एक बार फिर हुआ है AK-47 की बरामदगी, दबोचे गए 3 शातिर बदमाश

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर में एकबार फिर से एक AK-47 हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक AK-47  जब्त कर लिया है. खबर के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके से यह AK-47 बरामद हुआ है. एसपी बाबू राम ने मीडिया को बताया  कि जवान धर्मवीर के बताने के बाद तीन लोगों को उठाया गया और हथियार बरामद किया गया. गौरतलब है  कि अभी तक मुंगेर से कुल 21 AK-47 मिल चुके हैं. मुंगेर पुलिस ने इस मामले में कई तस्करों को हिरासत में ले चूका है. वहीं इस मामले में मंगलवार को मुंगेर SP ने पटना के पुलिस लाइन एक जवान को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इसी जवान के निशानदेही पर छापेमारी हुई है. खबर के अनुसार अभी कई हथियार बरामद हो सकती है.

गौरतलब हो कि एके 47 मामले के तार पटना से जुड़ गए हैं. मुंगेर SP के नेतृत्व में आई पुलिस टीम ने बुधवार शाम को पटना के पुलिस लाइन में छापेमारी कर एक जवान को गिरफ्तार किया था. सिपाही पर मुंगेर से हथियार खरीदनें के आरोप लगे हैं. इससे पहले इस मामले में मंजर आलम उर्फ मनजीत की गिरफ्तारी भी पटना से हुई थी. इस मामले में पकड़े गए मंजर आलम उर्फ मनजीत ने आरोपी पुलिस धर्मवीर कुमार का नाम लिया था. आरोपी पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने ये हथियार खरीदे थे.

इससे पहले बुधवार को ही मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में भी छापेमारी अभियान चलाया. एसपी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस टीम ने मिलकर ये छापेमारी की. आपको बता दें कि मंगलवार को AK-47 मामले में जेल में बंद तस्कर रिजवान को रिमांड पर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है. पिछले माह पुलिस ने मुंगेर के एक कुआं से 20 AK-47 बरामद हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने कई गिरफ़्तारी की. तस्करों से पूछताछ के बाद मुंगेर पुलिस ने गंगा किनारे जेसीबी से खुदाई की थी. इस खुदाई में  पुलिस को दो बोरा एके 47 का पार्ट्स मिले थे.अब पटना पुलिस के एक जवान के द्वारा AK-47 राइफल ख़रीदे जाने को लेकर मामला काफी दिलचस्प हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.