City Post Live
NEWS 24x7

तीन माह के अंदर गोड्डा में बनेगा 300 बेड का अस्पताल : अनिल झा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, गोड्डा : कोल इंडिया के अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने कहा कि आगामी तीन महीने के अंदर गोड्डा के महागामा में कोल इंडिया द्वारा स्वीकृत 300 बेड के अस्पताल सह रिर्सच सेंटर लिए राशि आवंटन कर दी जायेगी। इसके लिए 240 करोड़ रुपये का प्रस्ताव ईसीएल ने भेजा है। इसमें 150 करोड़ रुपये का आवंटन तीन माह के अंदर करते हुए इसका शिलान्यास करा देंगे। वे बुधवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज ईसीएल की इस महत्वपूर्ण परियोजना का दौरा कर यहां की तमाम समस्याओं और प्रशासनिक परिस्थितियों की जानकारी ली है। यहां पुर्नवासित क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने और जमीनदाताओं को बेहतर मुआवजा राशि देने के लिए तमाम उपायों पर निर्देश राजमहल परियोजना प्रबंधन को दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां बीसीसीएल के नये कोल ब्लॉकों के लिए आरंभिक राशि मुहैया कराई जायेगी। इसके साथ ही काम शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। प्रेस वार्ता में उनके साथ ईसीएल के तकनिकी निदेशक जेपी गुप्ता, जीएम एसके झा, महाप्रबंधक प्रभारी डीके नायक, आरआर अमिताभ, वाईएस राव यादव सहित कई अधिकारी शामिल थे।
बेहतर सुविधाएं और मुआवजा राशि देकर होगा जमीन समस्या का निदान
कोल इंडिया के 600 एमटी कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में आने वाली जमीन समस्या की बाधा पर झा ने कहा कि जमीन लोगों की संवेदना से जुड़ा मामला है। इस कारण इसके अधिग्रहण और पुर्नवास में कड़ाई नहीं दिखाई जा सकती। इसके लिए जमीनदाताओं को बेहतर सुविधा और मुआवजे का भुगतान कर ही उनका दिल जीता जा सकता है। उन्होंने आगामी छह माह में 3 एमटी क्षमता की हुर्रा सी नामक नई परियोजना के आरंभ करा देने की बात भी कही।
कोल इंडिया 11 की बजाय 22 दिनों का कोयला स्टॉक देने को तैयार
चेयरमैन झा ने कहा कि कोल इंडिया थर्मल पावर प्लांटों को 11 की बजाय 22 दिनों के कोयला स्टॉक मुहैया कराने को तैयार है। कोयला के कारण बिजली कंपनियों को समस्या नहीं हो यह उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने अपने दौरे के क्रम में राजमहल एरिया के सेलो प्वाइंट पर कोयला प्रेषण की स्थिति देखने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में रेलवे द्वारा बिना रुकावट एनटपीसी को कोयला मिले।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.