City Post Live
NEWS 24x7

दो चरणों में चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, सीएस ने दिया तैयारी का निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

दो चरणों में चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, सीएस ने दिया तैयारी का निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद बिहारी प्रसाद ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मयारियों को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 2018 की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के अभियान निदेशक के निर्देशानुसार यह पखवाड़ा इसी महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा। इसे दो चरणों में चलाया जाना है। पहले चरण में लोगों को नसबंदी कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया जायेगा, जबकि दूसरे सप्ताह में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्वास्थ्य सेवा दी जायेगी जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में एनसी, एएनएम, बीईई, एचईई, एमपीडब्ल्यू, सहिया और आंगबाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, क्योंकि ये सीधे तौर पर लोगों से जुड़े होते हैं। कार्यक्रम के संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीलम चौधरी ने बताया कि इस साल पखवाड़ा का थीम होगा ‘पुरुषों ने अपनायी नयी पहचान-परिवार नियोजन में भागीदारी से बढ़ाया सम्मान‘। डॉ. चौधरी ने बताया कि पूरे पखवाड़ा के दौरान सहिया कंडोम का वितरण करेंगी और लोगों को विशेषकर पुरुष सदस्य को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित करेंगी। वहीं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर कंडोम बॉक्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. चौधरी ने बताया कि पहले सप्ताह में एमएमयू, सारथी ऑन ह्वील द्वारा सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नसबंदी के लिए जागरूक हो सकें। उन्होंने बताया कि सभी लाभुकों के ऑपरेशन के बाद संबंधित केस का मेडिकल रिकॉर्ड चेकलिस्ट, पोस्ट ऑपरेटिव कार्ड और स्टरलाइजेशन सर्टिफिकेट का संधारण स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जायेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.