City Post Live
NEWS 24x7

मांगों को ले सैकड़ों पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, जमकर की सरकार विरोधी नारेबाजी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

मांगों को ले सैकड़ों पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी, जमकर की सरकार विरोधी नारेबाजी

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : स्थायीकरण व वेतनमान आदि मांगों को लेकर सैकड़ों पारा शिक्षकों ने मंगलवार को यहाँ जुलूस निकाल कर गिरफ्तारी दी । स्थानीय लड्डू बाबू बागान से निकले जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने की । मौके पर जिला सचिव एजाजुल हक, जिला प्रवक्ता अशोक कुमार वर्मा आदि भी मौजूद थे। गिरफ्तारी देने वालों में महिला पारा शिक्षक भी बड़ी संख्या में शामिल हैं । पुलिस ने गिरफ्तार पारा शिक्षकों को स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम स्थित कैंप जेल में रखा गया है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के तकरीबन एक घंटा के बाद ही पारा शिक्षकों ने पेयजल, शौचालय तथा बैठने आदि की व्यवस्था की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । मौके पर बतौर मजिस्ट्रेट तैनात राम कुमार साह काफी परेशान दिखे । उन्होंने बताया कि हमें यहाँ तैनात तो कर दिया है लेकिन कोई व्यवस्था दी ही नहीं गई है । यहाँ तक कि एक घंटा से ज्यादा हो गया है लेकिन इंडोर स्टेडियम का ताला तक नहीं खोला गया है । उधर महिला पारा शिक्षकों बाथरूम जाने के लिए भटकती दिखीं , जिन्हें स्टेडियम के पास रहने वाले लोगों ने अपने अपने घरों में यह सुविधा उपलब्ध करायी । मौके पर पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चित्तरंजन भंडारी ने बताया कि जिले भर में तकरीबन डेढ़ हजार पारा शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी हठधर्मिता छोड़ें और छत्तीसगढ़ सहित अन्य भाजपा शासित प्रदेशों की तरह झारखंड के पारा शिक्षकों की सेवा स्थायीकरण की दिशा में पहल करें । साथ ही कहा कि हमारा यह आंदोलन चरणबद्ध ढंग से तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों को गुंडा कहे जाने की तीव्र भर्त्सना भी की ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.