सीआईसी सेक्शन में गोमो-हावड़ा खंड पर बड़ा रेल हादसा टला
धनबाद: धनबाद रेल जोन के सीआईसी सेक्शन में गोमो – हावड़ा रेल खंड पर आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया । इससे पहले कि दरार पड़ी पटरियों पर ट्रेन गुजरती रेल कर्मचारियों की नजर उसपर पड़ गई । उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। जिसके बाद पटरी की मरम्मत के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया । जानकार सूत्रों के अनुसार गोमो हावड़ा रेल मार्ग के खेसमी फाटक के समीप डाउन लाइन में दरार पड़ी थी । पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैक मैन की नजर पटरी में पड़ी दरार पर गई । 3 बजकर 55 मिनट से 5 बजकर 25 मिनट तक इस ट्रैक की मरम्मत की गई । इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ । रेल पीआरओ पीके मिश्रा के अनुसार इस ट्रैक पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13330 आने वाली थी । इस दौरान ट्रैकमैन अपनी ड्यूटी में मुस्तैद थे और पेट्रोलिंग कर रहे थे । पटरी पर दरार होने की सूचना के बाद इस ट्रेन को रोक दिया गया और ट्रैक की मरम्मत के बाद रवाना किया गया। कभी-कभी ऐसे मामलों में रेल हादसे होने की संभावनाएं भी बनी रहती है ।
Comments are closed.