City Post Live
NEWS 24x7

किसी दिव्यांग या गणमान्य का नाम सूची में न छूटे : एसडीएम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

किसी दिव्यांग या गणमान्य का नाम सूची में न छूटे: एसडीएम

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रणब कुमार पाल की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में शनिवार को हुई बैठक में 16 जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आलोक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2019 पर चर्चा की गयी। पुनरीक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 59-तोरपा, 60-खूंटी के सभी एईआरओ व निर्वाचन कार्य से जुड़े प्रभारियों, कर्मियों एवं कंप्यूटर आॅपरेटरों द्वारा कार्यों के निष्पादन की समीक्षा की गयी। एसडीओ ने प्रखंडों द्वारा सही तरीके से कार्यों के संपादन नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही सभी एईआरओ को कारण पृछा का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अब तक अ़द्यतन संषोधन से संबंधित प्रगति का आॅनलाइन व आॅफलाइन बिंदूवार अनुश्रवण किया गया। उन्होंने सभी एईआरओ को वैसे मतदाताओ की सूची मतदान केंद्रवार उपलबध कराने का निर्देश दिया जिन्हें मतदाता सूची में इपिक नंबर होने के बाद भी मतदाता कार्ड नहीं मिल पाया है। वैसे मतदाताओं की सूची मतदान केंद्र वार बनाने निर्देश दिया गया। उन्होंने एईआरओ को निर्देश दिया कि किसी भी योग्य दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूट नहीं पाए, इस पर ध्यान दिया जाये। साथ ही इस संदर्भ में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर गणमान्य व्यक्तियों की सूची करने व उनका भौतिक सत्यापन कर निर्देश देते हुए कहा किसी भी स्थिति में गणमान्य व्यक्तियों का नाम छूटना नहीं चाहिए। 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.