City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा मंडलकारा में मारपीट, पगली घंटी बजी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोडरमा मंडलकारा में मारपीट, पगली घंटी बजी

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा : मंडलकारा कोडरमा में बुधवार को पगली घंटी बजने से अफरा-तफरी मच गई। मण्डल कारा के आस पास में रहे लोगों को सहसा लगा कि जेल के अंदर कोई बड़ी घटना हुई है या कोई कैदी फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार मंडल कारा में बंद बंदियों एवं कारा पुलिस के बीच किसी बात पर झड़प के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से पगली घंटी बजाई गई। इसके बाद मण्डलकारा के चारों तरफ तैनात कई सुरक्षा कर्मी जेल के अंदर दौड़े और कारा पुलिस व बन्दियों को समझा कर मामला शांत कराया। इस संबंध में बात करने पर प्रभारी जेलर सुधीर सिंह ने बताया कि वे छठ पूजा के लिए छुट्टी लेकर घर गए हैं। एएसआई आशुतोष कुमार को प्रभार दिया गया है। वहीं जेल के अन्य लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

मुलाकातियों को रोका गया
जेल के अंदर हंगामें के बाद मुलाकातियों को जेल के बाहरी गेट पर ही रोक दिया गया। दिन के करीब 12 बजे तक किसी को मुलाकाती के लिए जाने नहीं दिया गया। वहीं कोई कारण भी नहीं बताया जा रहा था। घंटों इंतजार के बाद विभिन्न प्रखण्डों से आये दर्जनों लोगों का सब्र का बांध उस समय टूटा तो लोग हंगामा करने लगे। मुलाकातियों ने बताया कि वे लोग 8 बजे से गेट के बाहर खड़े हैं। अंदर अपने सगे संबंधी बन्दियों के लिये छठ पूजा का प्रसाद लेकर आए हैं, पर मिलने नहीं दिया जा रहा है। मुलाकातियों में कई महिला पुरूष व वृद्ध शामिल थे। इसके बाद कारा सुरक्षा कर्मियों द्वारा भीड़ का रुख देख बन्दियों से मिलवाने का निर्णय लिया और जल्दी जल्दी सभी के आधार कार्ड देख कर रजिस्टर्ड पर पर सभी के नाम पता नोट कर मिलने दिया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.