पारा शिक्षकों पर पुलिस कार्रवाई निंदनीय : लंबोदर महतो
रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ. लंबोदर महतो ने पुलिस द्वारा द्वारा पारा शिक्षकों पर की जा रही दनात्मक कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि बेहतर यही होता कि राज्य सरकार पारा शिक्षकों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर अपना सकारात्मक रुख दिखाती। बजाय इसके पुलिसिया कार्रवाई करना घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा की पारा शिक्षकों कि तकलीफों को जानने और समझने की जरूरत है और जब तक इस तरह का प्रयास नहीं होगा पारा शिक्षकों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पारा शिक्षकों को गिरफ्तारी न्याय संगत नहीं है। इस तरह के कार्य से राज्य सरकार को बचना चाहिए। लंबोदर महतो ने कहा कि पारा शिक्षक विगत 15 वर्षों से दूरदराज गांवों में शिक्षा का दीप जलाने का काम कर रहे हैं। पारा शिक्षक विपरीत परिस्थिति में रहकर कम मानदेय पर काम करने को विवश है। इस बात को समझना और जानना चाहिए ना कि पारा शिक्षकों पर अव्यावहारिक तरीके से पुलिस कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर 15 नवंबर को स्थापना दिवस पर रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास का विरोध करने वाले थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने पारा शिक्षकों को पहले ही रोक लिया।
Comments are closed.