एनआईए ने टेरर फंडिग मामले में एक को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : चतरा की मगध-आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सिमरिया चतरा निवासी सुधांशु रंजन उर्फ छोटू सिंह को सोमवार को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार छोटू सिंह की गिरफ्तारी रांची से की गयी है। छोटू सिंह मगध अम्रपाली कोय परियोजना में ट्रांसपोर्टर है। उसे टीपीसी नेता अकरम उर्फ नेताजी की पैरवी पर कोयला परिवहन का अनुबंध मिला था। एनआईए के विशेष न्यायालय में पेश कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेने के बाद उससे पूछताछ किया जाएगा।
गौरतलब है कि टेरर फंडिंग मामले में एनआइए ने चतरा के टीपीसी के द्वारा कोल परियोजनाओं में लेवी वसूली के मामले में बिंदु गंझू और कोहराम को गिरफ्तार किया था। वही आम्रपाली परियोजना से फंडिग वसूली करने वाला मास्टरमाइंड सुभान मियां को एनआइए ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Comments are closed.