आप जाएं छठ देखने, पुलिस रखेगी आपके घर का ख्याल, छठ पर बोकारो में सुरक्षा चुस्त-दुरुस्त
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : आस्था के महापर्व छठ को लेकर इस वर्ष प्रशासनिक चुस्ती विशेष रूप से देखी जा रही है। खुशी के इस त्यौहार में कहीं कोई असामाजिक तत्व या अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति खलल न डाल दें, इसके लिए एक और जहां पहले से लगातार सघन चेकिंग अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर छठ के दौरान घाटों एवं आवासीय क्षेत्रों की सुरक्षा का भी खासा खयाल रखा जा रहा है। बोकारो के पुलिस कप्तान कार्तिक एस. की मानें तो छठ पर्व के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। सोमवार को चास, बोकारो के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना अंजाम न ले सके। उन्होंने बताया कि छठ के दौरान लोग अपने घरों को बंद कर घाटों पर पूजा देखने जाते हैं। इस दरमियान पुलिस उनके घरों की सुरक्षा का भी ख्याल खासतौर से रखेगी। इसके लिए सड़कों तथा आवासीय क्षेत्रों में पुलिस गश्ती एवं टाइगर मोबाइल की सक्रियता को तेज कर दिया गया है। मौके पर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने कहा कि छठ झारखंड, बिहार में आस्था का महापर्व है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर से किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए, जनसुविधा में कोई कोर-कसर ना छूट जाए, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसी निमित्त उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने छठव्रतियों को किसी तरह का असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। इसी के साथ छठ व्रत के दौरान विधि-व्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति की भी समीक्षा की और इस बावत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। उन्होंने छठ घाटों की साफ-सफाई एवं साज-सजावट पर विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया। साथ ही लोक आस्था के इस महापर्व को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रूप से मनाने की अपील आमजनों से की। डीसी, एसपी ने गरगा नदी घाट, सोलागीडीह तालाब, चास गरगा पुल घाट, सूर्य सरोवर घाट सेक्टर-4, कूलिंग पौंड, सिटी पार्क सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, चास सतीश चन्द्रा, नगर पुलिस उपाधीक्षक ज्ञान रंजन, चास के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी, चास नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी चास नगर निगम जे.पी यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकाश कुमार हेम्ब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.