रुपया दुगुना करने के नाम पर लाखों की ठगी
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : जिले के गोमिया में साड़म पूर्वी-पश्चसिर पूर्वी-पश्चिमी पंचायत सहित अन्य पंचायत के लोगों से चार से छह महीने में कुछ नामचीन कम्पनी में निवेश के नाम पर पैसा डबल करने के सपने दिखाकर लाखों रुपए के धोखाधड़ी एवं ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी के इस मामले को लेकर होसिर निवासी पूजा देवी ने गोमिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। पूजा ने गोमिया थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि होसिर निवासी आतिश कुमार अपने चार-पांच अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर स्मार्ट इंडिया वालेट कम्पनी सहित विभिन्न ननबैंकिंग कम्पनियों में कम समय पर ऊंचे ब्याज देने एवं कुछ ही महीनों में पैसा डबल करने का सब्जबाग दिखाकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपए निवेश कराकर धोखाधड़ी एवं ठगी की है। पूजा देवी ने बताया कि आतिश कुमार अपने-आप को कम्पनी का निदेशक बताता था। वह अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को समझाकर विभिन्न ननबैंकिंग कम्पनियों में पैसा निवेश कराते थे। कहा कि आतिश कुमार के द्वारा ब्याज एवं मूलधन भुगतान करने की गारंटी देने पर ही लोगों ने उनके द्वारा बताई गई कम्पनियों में पैसा निवेश किया है। दी गयी समय-सीमा के बाद जब लोगों के जमा किए गए रुपये नहीं मिले तो वे अपने जमा किए हुए रुपये मांगने आतिश कुमार के पास गए, तो दबाव में आकर उसने दूसरे के नाम पर कुछ लोगों को बैंक के चेक दिये। लोगों द्वारा पैसा निकासी के लिए जब चेक को बैंक में जमा किया गया तो चेक जारी किए गए व्यक्ति के खाते में पैसे नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया। लोग पुनः आतिश कुमार के पास जाकर अपने पैसे की मांग करने लगे। आतिश के द्वारा टाल-मटोल किये जाने पर लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ। साथ ही पूजा देवी ने बताया कि न्याय की आस में उसने गोमिया थाने में आवेदन दिया है। वहीं आतिश कुमार के परिजनों का कहना है कि कई लोगों के पैसे समयानुसार मिल गए हैं। धीरे-धीरे सभी निवेशकर्ताओं के जमा किए गए पैसे मिल जाएंगे। लोगों द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी एवं ठगी करने का आरोप बेबुनियाद है। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुभाषचन्द जाट ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि मामला उनके भी संज्ञान में आया है। इस मामले में गोमिया पुलिस ने पूछताछ करने के लिए दो-तीन लोगों को थाने में लाया है। जांच के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। दोष सिद्ध होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.