सांसद विजय हांसदा ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ रविवार से शुरू हो गया। इस पावन पर्व के पहले दिन राजमहल सांसद विजय हांसदा ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। हांसदा कालिसगर घाट, कालीभसान पोखर घाट, टिनबंगला पोखर घाट, ठाकुर बाड़ी घाट, कलपोखर घाट, शिव शीतला मंदिर घाट, अखड़ी पोखर घाट पहुंचे। उन्होंने सभी घाटों पर साफ-सफाई का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर उपस्थित सभी कमेटियों के सदस्यों को छठ की शुभकामनाएं दी। हांसदा ने कहा कि महाछठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है। हर घर में पर्व होता है। व्रत वाले लोगों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो, इसलिए छठ घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर झामुमो नेता सोमनाथ घोष, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, युवा सचिव उमर फारूक, नगर अध्यक्ष मीरा प्रवीण सिंह, संयुक्त सचिव महमूद आलम आदि शामिल रहे।
Comments are closed.