City Post Live
NEWS 24x7

हावड़ा-भागलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू

सांसद निशिकांत दूबे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हावड़ा-भागलपुर कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका :  हावड़ा-भागलपुर  कविगुर एक्सप्रेस ट्रेन आज से शुरू हुई. यह ट्रेन हर रोज दुमका से होकर चलेगी।इस ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन आज गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे ने दुमका में किया. मौके पर झारखंड की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी और भाजपा नेता शहनवाज हुसैन भी मौजूद थे। सांसद निशिकांत दूबे ने कहा कि यह ट्रेन संतालपरगना के विकास की एक कड़ी है. आने वाले समय में भागलपुर-हावडा और जसीडीह-हावड़ा रूट पर दुमका से होकर शताब्दी जैसी ट्रेनें  भी चलेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका के विकास को लेकर गंभीर हैं. इसका नतीजा आने वाले दिनों में और भी व्यापक रूप में दिखेगा. शिबू सोरेन को नहीं आमंत्रित करने पर झामुमो कार्यकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन वहीं कार्यक्रम में दुमका के सांसद शिबू सोरेन को आमंत्रित नहीं किये जाने को लेकर दुमका रेलवे स्टेशन पर झामुमो के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का विरोध किया और नारेबाजी की. इस विरोध पर सांसब निशिकांत दूबे ने कहा कि विकास का विरोध क्यों? झामुमो के लोग किस बात का विरोध कर रहें है. उन्होंने कहा कि वे 10 वर्षो से सांसद है और एक बार भी दुमका सांसद को सांसद में बोलते नहीं सुना। ऐसे में  गुरु जी को काला झंडा दिखाना चाहिए था और हाथ में कालिख ले कर उनके मुंह पर पोत देना चाहिए । इस मौके पर मंत्री लुइस मराण्डी ने सीधा हमला करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल के पीछे जो हरा झंडा लिए लोग है, उन्ही के लोग पिछले 35 वर्षों से दुमका के सांसद है और यहा के विकास के लिए कुछ नहीं किया. अब दुमका विकास के पटरी पर आ चुकी है इनलोंगों का मंसूबा पूरा नही होने बाला है. यंहा के लोग इन्हें पहचान चुके है .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.