एम्स निर्माण की मांग लेकर सहरसा के युवकों ने स्थानीय पार्क में की एक आवश्यक बैठक
सिटी पोस्ट लाइव : आज शनिवार को सहरसा जिला मुख्यालय स्थिति संजय गांधी पार्क में एक आपात बैठक आहूत की गई। इस बैठक में लगातार एम्स के मामले पर सरकार के द्वारा दोगली नीति अपनाने के विरुद्ध तथा इस क्षेत्र सभी जनप्रतिनिधियों के चुप्पी साधने के विरुद्ध चर्चा की गई। ज्ञात हो कि सहरसा में एम्स निर्माण हेतु पर्याप्त जमीन की व्यवस्था हो चुकी है, जिसका प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित विभाग को भेज दिया गया है। इसके बाद भी सरकार और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण सहरसा में अभी तक एम्स निर्माण की घोषणा नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी कारण बुलाये गए आपात बैठक में सरकार के विरुद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन का निर्माण लिया गया, जो चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। आंदोलन की शुरुआत 16 नवंबर को शहर के विभिन्न हिस्सों में काला झंडा लगाया जाएगा। 18 नवम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जाएगा।
20 नवम्बर को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय को बन्द किया जाएगा। 21को शहर के सभी प्रमुख मार्ग बन्द रहेंगे एवं आवश्यकता पड़ने पर जेल भरो आंदोलन भी किया जाएगा ।इस बैठक में युवाओं ने आंदोलन के लिये नारा दिया “सहरसा में एम्स की घोषणा करो या फिर सहरसा से दूर रहो”। बैठक में मुख्य रूप से विहिप के शारदा कान्त झा, सागर सिंह “नन्हें”, प्रवीण अनांद, रितेश रंजन, बिनोद झा, कौशल क्रांतिकारी, प्रणव मिश्रा, रतन दुबे, अमित सिंह किनवार, सोना सिंह भदौरिया, सत्यम आनंद, रितेश हन्नी वर्मा, सत्यम सिंह चौहान, सुमन सांडिल, रोशन झा, अमन कुमार, मनीष सिंह, पम्पल सिंह, माधव सिंह, अभिषेक सिंह, सुभाष गांधी, रोहित झा, मनीष सिंह, आदित्य वर्मा, आनंद सिंह, नवीन कुमार, रजनीश कुमार, अनमन उर्फ आशुतोष झा, अभिषेक झा, अखलेश आर्या, राहुल भगत, आनन्द सिंह, पिन्टु आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.