City Post Live
NEWS 24x7

चार दिवसीय महापर्व छठ पर रांची रेल मंडल में तीन ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चार दिवसीय महापर्व छठ पर रांची रेल मंडल में तीन ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : चार दिवसीय महापर्व छठ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से तीन ट्रेनों में विशेष कोच लगाने की व्यवस्था की गई है। आज शुक्रवार को रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि महापर्व को लेकर आज गरीब रथ और मौर्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोचें लगाई जा रही हैं। गरीब रथ में एक (3एसी) और मौर्या एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त बॉगी लगेगी। एक 2एसी और दूसरी 3एसी की होगी। सीपीआरओ नीरज ने बताया कि छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वारी रांची-जयनगर एक्सप्रेस में 3एसी की एक अतिरिक्त कोच लगायी गई है। इसके अलावा स्लीपर कोच की भी लगाने की योनना थी, लेकिन बॉगी उपलब्ध नहीं होने के कारण यह सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पा रही है। रेलवे प्रयास कर रहा है कि एक-दो दिनों में यह व्यवस्था भी यात्रियों को मिल जाये। छठ पूजा को लेकर बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ है। रिजर्वेशन लेने के बावजूद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनरल बॉगी में तो पांव रखने की भी जगह नहीं रह रही है। यात्री किसी तरह यात्रा करने को मजबूर हैं।

जमशेदपुर के यात्रियों को होगी परेशानी, नोटिफिकेशन के बावजूद नहीं लग रहे कोच
चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले टाटानगर रेलवे स्टेशन को भी महापर्व छठ के लिए कोई स्पेशल ट्रेन नहीं दी गई है। इसके अलावा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के नोटिफिकेशन जारी करने के बावजूद अतिरिक्त बॉगी नहीं लगाई जा रही है। टाटानगर स्टेशन के निदेशक एचके बालमुचू ने बताया कि चार दिवसीय छठ पूजा पर बिहार जाने वाली ट्रेनों टाटा-छपरा एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के अलावा टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अतिरिक्त बॉगी लगाई जानी थी। इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया, लेकिन टाटा के पास कोच की है। इसलिए अतिरिक्त कोच लगाना संभव नहीं है। कोच की उपलब्धता नहीं होने के बारे में विभाग के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.