City Post Live
NEWS 24x7

लातेहार : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस छानबीन में जुटी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस छानबीन में जुटी
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार : लातेहार जिले के महुआङांङ थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव के तीन युवकों ने 12 वर्षीया एक आदिवासी किशोरी के साथ शराब पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। यह घटना 28 अक्टूबर की है। पीङिता सातवींं कक्षा की छात्रा है। पहले तो गांव के कुछ सफेदपोशों व कतिपय मीडिया कर्मियों द्वारा मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया। पीङिता के परिजनों को पहले 45 हजार रुपये , इसके बाद 90 हजार रुपये और अंततः डेढ़ लाख रुपया देने का लालच दिया गया। उन्हें थाना पुलिस न करने की चेतावनी भी दी गयी। लेकिन जब इस मामले की जानकारी महुआङांङ एसडीओपी एहतेशाम बकारिव को हुई तो उन्होंने महुआङांङ थानेदार सुरेश मुंडा व महिला थाना प्रभारी कनक लता सोय को पीङिता के परिजनों के पास भेजा। बुधवार को पीङिता अपने परिजनों के साथ महुआङांङ पंहुची। एसडीपीओ ने पीङिता से पूछताछ की व उसके फर्द ब्यान पर महिला थाना में कांड संख्या 01/2018 के तहत भादवि की धारा 376 व 04/08 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।महिला थानेदार कनक बुधवार को पीङिता को लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लातेहार लायी हैं।सभी दुष्कर्मी इसी थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव के रहने वाले हैं। दर्ज प्राथमिकी में पीङिता ने बताया है कि वह 28 अक्टूबर दिन रविवार को स्नान करने व कपङा धोने के लिए बूढा नदी गयी थी। वह कपङा धो रही थी। इसी दौरान चटकपुर गांव के तीन युवक  पिकनिक मनाने आ गए। इन तीनों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी व बहला फुसला कर शराब पीला दिया।इसके बाद तीनों ने उनके साथ  जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया।उसने बताया कि डर के कारण उनके परिवार मामला पुलिस मे दर्ज नहीं कराया था।इस संबंध में एसडीपीओ डॉ एहतेशाम वाकारिब ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में इस तरह की घटना हुई है जो पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। इसकी जांच गांव में पुलिस भेज करायी व मामले का संज्ञान लेने को कहा।पीड़िता को बुलाकर उनके अभिभावक के समक्ष बयान लिया व उनके फर्द बयान के आधार पर महिला थाना में केस दर्ज कराया गया। महिला थाना को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ़्तारी होगी।पुलिस आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.