डिक्की तोड़ पैसे निकालने का आरोपी रामगढ़ हाट से गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उड़ीसा के वेंजीन नगर निवासी कुमार दास को रामगढ़ मवेशी हाट के समीप से गिरफ्तार किया है। विगत 9 अक्टूबर को रामगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास से डिक्की से रूपए का थैला गायब हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कुशडीहा गांव के सुबल सेन एवं छोटका हेंब्रम ने रामगढ वनांचल ग्रामीण बैंक से 80 हजार रूपए निकाला था। दोनों ने एक साथ रूपए रखकर घर वापस जा रहे थे। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास रूककर दोनों चाय पीने लगे। इसी दरम्यान किसी ने डीक्की से पैसा निकाल लिया था। पैसा निकालते हुए आरोपी की तस्वीर पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। मंगलवार को आरोपी युवक रामगढ स्थित मवेशी हाट पहुंचा था। किसी के द्वारा युवक के रामगढ आने की जानकारी देने के बाद पुलिस मवेशी हाट पहुंची, जहां पुलिस को देखने के बाद आरोपी भागने लगा। आरोपी को भागता देख ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल एवं 28 हजार नगद बरामद किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में कैद फोटो से मिलान करने के बाद ही आरोपी पर कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.