हर पंचायत में इंटीग्रेटेड स्कूल चलाया जाएगा : डीसी
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा : डीसी आकांक्षा रंजन ने कहा कि हर पंचायत में इंटीग्रेटेड स्कूल चलाया जाएगा। प्रस्ताव की प्रकिया शीघ्र पूरी की जाएगी । आकांक्षा रंजना ने कहा कि कितने टीचर को पेंशन नहीं गया है और कितने सेवानिवृत हुये हैं। उसकी सूची एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त कार्यालय में जमा करें। उन्होंने जिले में जितने भी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हैं, वहां सोलर लाईट लगाने का आदेश दिया । सभी स्कूलों के सेप्टी टैंक की साफ-सफाई, स्वच्छता और स्वास्थ्य रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मर्ज किये गये बच्चों को समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में जोड़कर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। ज्ञान सेतु विद्यालय में दिया गया किताब एवं चीजों की जांच करें। और पढ़ाई में उपयोग किया गया है कि नहीं, इसकी जांच कर तुरन्त उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें। डीसी मंगलवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। बैठक में डीपीओ को निर्देश करते हुये कहा गया कि जो भी स्कूल भवनहीन एवं जर्जर भवन खाली पड़ा हुआ हैं और जो शिफ्ट में चल रहा हैं। चाहे वह मीडिल स्कूल ही क्यों ना हो, कई अन्य स्कूल के भवन में मॉनिंग शिफ्ट में चल रहे हैं। वैसे विद्यालयों को चिन्हित करें, और रिपोर्ट दें |
Comments are closed.