जान देंगे पर जमीन नहीं देंगे का नारा ग्रामीणों ने किया बुलंद
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका : जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड की सरसडंगाल पंचायत सहित आसपास की पंचायतों के सिमानीजोर, मोहुलबना, नवपहाड़, पत्थरकट्टा, रामगढ़, नांगलभंगा, हुलेसेडंगाल, पाथपहाड़ी, पोखरिया, मकड़ापहाड़ी, सरसडंगाल, शहरबेड़ा, शहरपुर सहित 21 गांव के ग्रामीणों ने कोयला उत्खनन को लेकर जमीन अधिग्रहण का विरोध रविवार को जताया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधानों ने किया। ग्रामीणों ने पारम्परिक अस्त्र-शस्त्र से लैस होकर अडानी, बीसीसीआई और मुख्यमंत्री रघुवर दास के विरोध में नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कोयला खदान लगाने को लेकर एक साजिश के तहत सरकार पर जमीन हड़पने की रणनीति बनाने का आरोप लगाया। कहा, हमारी जमीन ही सबकुछ है। इसी से पूरे परिवार का रोजी-रोटी चलता है। इसलिए किसी भी हालत में ज़मीन नहीं देंगे। जान दे देंगे, लेकिन जमीन नहीं देंगे का नारा बुलंद किया।
Comments are closed.