City Post Live
NEWS 24x7

एक माह के अंदर भाकपा माओवादियों ने दो बड़ी घटना को अंजाम दिया

हजारीबाग जिले में नक्सलियों ने कराया उपस्थिति का एहसास, 19 की रात्रि को चैपारण में 7 वाहनों में लगा दी थी आग

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एक माह के अंदर भाकपा माओवादियों ने दो बड़ी घटना को अंजाम दिया

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग : एक माह के अंदर भाकपा माओवादियों ने हजारीबाग जिले में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया है। शनिवार की देर शाम केरेडारी के ठाकुरपट्टी गांव स्थित एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के लिए कोयला खनन व ढुलाई करने वाली कंपनी की साइट पर हमला कर पांच वाहनों को आग लगाने का काम किया गया। इसके पूर्व 19 अक्टूबर की रात्रि चैपारण थाना क्षेत्र के बेलाटांड मैदान में बकसा नहर के जीर्णोधार में लगी लार्ड्स इन्फ्राकाॅन प्राइवेट लिमिटेड के बेस कैंप पर हमला कर माओवादियों ने सात वाहनों को आग लगा दी थी। पिछले कई वर्षों से माओवादियों की गतिविधियां करीब-करीब ठप थीं। विष्णुगढ़ क्षेत्र में माओवादियों द्वारा भले ही करीब दो साल पूर्व बस एवं मिक्शचर मशीन में आग लगाने का मामला सामने आया था। इसको छोड़कर माओवादियों की गतिविधि करीब करीब शांत थी। टीपीसी और जेपीसी सक्रिय थी, लेकिन पिछले एक माह में दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस व प्रशासन के समक्ष अपने पांव फैलाने व उपस्थिति का एहसास कराया है। पुलिस के सामने समय रहते ऐसे मामलों को नियंत्रित करने की चुनौती है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.