कुख्यात अपराधी तिलक सिंह की गोली मार कर हत्या
गुमला : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएसएफआई के पूर्व सदस्य और कुख्यात अपराधी तिलक सिंह की शुक्रवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के बसिया थाना क्षेत्र के सुकरडा गांव में हुई। अपराधियों ने हत्या करने के बाद तिलक सिंह के शव को कुचला जंगल के पास बीच सड़क पर छोड़ दिया । बताया जाता है कि तिलकु सिंह पहले उग्रवाद पीएलएफआई का कुख्यात उग्रवादी रह चुका था । सालों पहले उग्रवादी संगठन को छोड़कर तिलकु सिंह ने अपना एक आपराधिक संगठन बना लिया था। इसके बाद वह बसिया और कामडारा थाना क्षेत्र में हत्या, लेवी जैसी घटनाओं को अंजाम देता रहा। उसने लेवी के लिए कई विकास कार्यों को बाधित कर रखा था। तिलकु सिंह एक माह पहले जेल से बेल में छूट कर बाहर आया था । वह रात अपने घर सुकुरड़ा आया था, जहां से अज्ञात अपराधियों ने उसे धारदार हथियार से वारकर और गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को सुकुरड़ा ओर सरईडीह सीमा स्थित कुलचा जंगल के पास बीच सड़क पर छोड़ दिया । वह चौकीदार हत्या कांड में सात साल की सजा काट कर जेल से बाहर आया था।
Comments are closed.