मामूली विवाद में धारदार हथियार से हमला, अधेड़ गंभीर
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, डालटनगंज : छोटे-छोटे मामूली मामले को लेकर कभी-कभी ऐसा खून खराबा होता है कि जानमाल को भारी नुकसान पहुंचने की नौबत आ जाती है। पलामू जिले में कुछ इसी तरह की घटना बीती रात सामने आयी है। जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत भितडिहा गांव के एक तालाब में मछली और पटवन जैसे मामूली विवाद को लेकर सोहराय यादव (50वर्ष) को तेज धारदार हथियार से मारकर गंभीर कर दिया गया। सोहराय के सिर और हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया है। रात में ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनातू के थाना प्रभारी चन्द्रशेखर कुमार ने बताया कि रात करीब आठ बजे भितडिहा गांव के तालाब में सोहराय यादव के साथ अन्य लोगों के बीच मछली और पटवन को लेकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने हमलवार रूख अपना लिया और धारदार हथियार से सोहराय यादव पर वार कर दिया। रात में ही आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सोहराय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया। सोहराय का फर्द बयान ले लिया गया है। हमलवारों की पहचान हो गयी है। उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी।
Comments are closed.