जमीन-कारोबारी की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदारों पर शक, एसपी ने की जांच
सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो : जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया में सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने रघुनंदन सिंह नामक एक जमीन कारोबारी की हत्या उसके घर के बाहर गोली मारकर कर दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया। सोमवार को परिजनों की उपस्थिति में बीजीएच के मर्चरी में रखे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी कार्तिक एस. ने खुद डीएसपी और जरीडीह थाना पुलिस बल के जवानों के साथ मौका-ए-वारदात का मुआयना किया तथा मामले की जांच की। उन्होंने जल्द ही मामले का खुलासा कर हत्यारों की गिरफ्तारी कर लिये जाने की बात कही। एसपी ने परिजनों से बात कर उऩके बयान लिये। मृतक के परिजनों की मानें तो अपने रिश्तेदारो ने ही रघुनंदन की हत्या कर दी और हत्या का कारण जमीन-विवाद बताया गया है। हालांकि, पुलिस इस मसले पर खुलकर कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रही है। पुलिस हर बिंदु पर जांच की बात कह रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी बीती रात अपनी बाइक से जैनामोड़ से प्रखंड कार्यालय, जरीडीह से दो किलोमीटर आगे तेतरिया स्थित अपने आवास पर पहुंचा ही थे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे एक गोली सामने से मार दी। गोली की आवाज से बेटा सुरेश सिंह घर के बाहर निकल ही रहा था कि अपने पिता खून से लथपथ देखकर व भौंचक्का रह गया। उसने हल्ला कर घर वालों को बुलाया। आनन- फानन मे परिजन रघुनंदन सिंह को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का बेटा सुरेश सिंह का कहना है कि उनके पिता से जमीन को लेकर चचेरे मामा से झगड़ा चल रहा था और हो सकता है हत्या उन्हीं लोगों के द्वारा की गयी है। वहीं जरीडीह थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे का कहना है कि पुलिस सभी बिदुंओं पर जांच कर रही है अौर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Comments are closed.