City Post Live
NEWS 24x7

चतरा के पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में मिला शव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

चतरा के पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में मिला शव

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा : झारखंड के चतरा जिले के एक पत्रकार चंदन तिवारी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के बलथरवा गांव से उसका शव बरामद किया गया। वह पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के दूम्बी गांव के निवासी थे| जानकारी के अनुसार मजदूर नेता रघुवर तिवारी के पुत्र चंदन को सोमवार देर शाम पथलगड़ा चौक पर देखा गया था। वहीं से कुछ लोग उन्हें अपनी मोटरसाइकिल से ले गए। उसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उन्हें जंगल में अपहरण करके ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन रात में जंगल में निकले। खोजबीन के दौरान ही सिमरिया थाने के बलथरवा गांव के जंगल में वह जख्मी हालत में मिले। उन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शरीर में गंभीर चोट व मारपीट के भी निशान मिले हैं। परिजनों के अनुसार चंदन तिवारी ने पथरगढ़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर स्थानीय मुखिया के खिलाफ प्रधानमंत्री आवास और बकरी शेड में किए गए गबन के बारे में लिखा था। इसके बाद महेश दांगी, मोहम्मद सेराजुल और देवकी दांगी ने फोन कर जान मारने की धमकी भी दी थी। डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने दिया मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराने का निर्देश। उन्होंने कहा कि हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। लोकतंत्र के हत्यारों को मिलेगी सजा, पीड़ित परिवार के साथ जिला प्रशासन खड़ा है। मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.