City Post Live
NEWS 24x7

रांची : विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में दो गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले में दो गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : पुलिस ने जोड़ा तालाब निवासी 22 वर्षीय प्रीति देवी को जलाकर मार डालने के आरोप में सोमवार को मृतका के जेठ संजीव कुमार व जेठानी सरोज देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरियातु थाना के इस कांड में नामजद दो बच्चों व मृतका की तीन ननदों पर कार्रवाई करने के लिए आलाधिकारी के निर्देश का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि पेट्रोल छिड़ककर जलायी गयी प्रीति की इलाज के दौरान मौत के बाद प्रीति के पिता वीरेन्द्र प्रसाद ने अपनी बेटी को उसके ससुराल के कुल 12 लोगों के खिलाफ दर्ज करायी थी। प्राथामिकी में वीरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि प्रीति की हत्या उसके ससुराल वालों ने रुपये व सम्पत्ति के लिए की है। वीरेन्द्र प्रसाद के अनुसार वे लोग मूल रूप से बक्सर के रहने वाले हैं, प्रीति की शादी पांच साल पहले नितेश कुमार उर्फ गुड्डु से हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद नितेश बेरोजगार हो गया। उसके बाद प्रीति दो बच्चों की मां बन गयी। नितेश के बेरोजगारी के कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। उन्होंने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि नीतीश की मां को पेंशन मिलता है, उसी से प्रीति अपने बच्चों का लालन-पालन करती थी लेकिन मां को मिलने वाली पेंशन को उसकी तीन ननदें अपने पास रख लेती थी जिससे प्रीति को बच्चों की परवरिश करने में परेशानी होती थी। उसके पिता ने कहा है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले बच्चों के सामने प्रीति के साथ मारपीट करते थे। जिसकी जानकारी प्रीति अपने पिता को बराबर देती रहती थी 24 अक्टूबर को भी प्रीति का भैंसूर जेठानी तीन ननदें व जेठानी के दो बच्चों द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी थी। उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गयी थी। बाद में प्रीति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रिम्स भें भरती कराया गया था, जहां कल प्रीति ने अंतिम सांसें ली।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.