City Post Live
NEWS 24x7

जेजेएमपी के उग्रवादी की हत्या, पुलिस ने जंगल से शव बरामद

कर्मपाल उरांव की मां ने गुमला जिला के बिशुनपुर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जेजेएमपी के उग्रवादी की हत्या, पुलिस ने जंगल से शव बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत गुट्वा निवासी जेजेएमपी के उग्रवादी कर्मपाल उरांव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार को उसका शव बिशनपुर पुलिस ने बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। बिशनपुर थाना प्रभारी अनिल नायक ने बताया कि मारा गया युवक उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य था। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आपसी विवाद में घटना हुई है। मामला एक सप्ताह पहले का है। 22 अक्टूबर को कर्मपाल अपने दोस्त कालेश्वर के साथ दीपाडीह करमटोली गांव हड़िया पीने आया था। वहां उसकी लड़ाई अरुण उरांव नामक व्यक्ति से हो गई। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी बीच कालेश्वर वहां से भाग निकला। मारपीट के दौरान कर्मपाल की मृत्यु हो गई। तीन-चार दिनों से घर नहीं पहुंचने पर परेशान कर्मपाल की मां बेटे की लगातार खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि कर्मपाल की हत्या कर दी गई है। इसकी शिकायत कर्मपाल उरांव की मां ने बिशुनपुर थाने में दर्ज कराई। इसके बाद मुनदार जंगल के पास स्थित एक गुफा से उसका शव बरामद कर बिशुनपुर पुलिस थाने ले आई। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.