City Post Live
NEWS 24x7

रांची : तौफिक हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, छापेमारी जारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची : तौफिक हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, छापेमारी जारी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : राजधानी रांची के कर्बला चौक निवासी मो तौफिक हत्याकांड का लालपुर पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर लिया है । लालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में रात भर चली छापेमारी के दौरान पुलिस ने चडरी लोहरा कोचा व कांटाटोली से जीशान व साजिद साहित पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तौफिक की हत्या में चडरी का रहने वाला बाला गोल्डी व सोनू की अहम भूमिका रही है। वहीं इस मामले में अब तक कुल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। बाला व गोल्डी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मृतक तौफिक की मां के अनुसार तौफिक जिशान से उसकी मौसी सहित दो लोगों ने नौकरी लगाने के नाम पर दो लाख रुपया लिया था जिसे वह अपने बहनोई के बडे़े भाई मो. एजाज के मार्फत रामगढ़ के किसी आदिवासी युवक को दिया था । बाद में नौकरी नहीं लगने के कारण जिशान बार-बार उसके घर चढ़ कर रुपयों की मांग कर रहा था। तौफिक 15 हजार, 20 हजार करके उसे पैसा लौटा रहा था । गुरुवार को भी जीशान ने तौफिक के मोबाइल पर मैसेज किया था और पैसा नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी थी। उसके बाद तौफिक घर से 15 हजार रुपये ले गया था बाकी पैसा शुक्रवार को देने की बात कही थी । उसके बाद देर रात तक घर नहीं आने पर उसकी तलाश की गयी। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी बंद मिला । शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली की हरिओम टॉवर के पास किसी का शव पड़ा है, जिसकी पहचान तौफिक के रूप में की गयी।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.