City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : अतिक्रमण से नाराज जन जागृति मोर्चा बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : अतिक्रमण से नाराज जन जागृति मोर्चा बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी शहर में इन दिनों अतिक्रमण की वजह से लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा है। नतीजन डेहरी अनुमंडल कार्यालत के पास जन जागृति मोर्चा “आवाज” के बैनर तले अतिक्रमण के खिलाफ संस्था के अध्यक्ष विनोद सिंह, सरोज उपाध्याय (वार्ड पार्षद) रितेश कुमार (वार्ड पार्षद) महेंद्र सिंह, अखिलेश सिंह एवं कुंदन सिंह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। गौरतलब है कि डेहरी शहर में लगातार दुकानों की संख्या में दिनों दिन इज़ाफ़ा होते जा रहा है। जिससे दुकानदार रोड के किनारे फुटपाथ पर दुकान लगाने लगें है। अब ऐसे में फुटपाथी दुकानों से शहर में जाम की परेशानी आम बात हो गई है।

लिहाज़ा जिस तरह से सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण किया जा रहा है उससे लोगों में काफी गुस्सा है। इतना ही नहीं लोगों ने इसका जिम्मेदार सीधे सीधे डेहरी प्रशासन को दे रहे है। बहरहाल प्रशासन की लापरवाही के बाद लोगों का गुस्सा अतिक्रमण के खिलाफ इतना बढ़ गए कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए। इसी शीलशीले में जन जागृति मोर्चा के कई सदस्यों अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल हड़ताल पर चले गए। लिहाज़ा भूख हड़ताल पर बैठे मोर्चा के अध्यक्ष बिनोद सिंह ने बताया कि डेहरी शहर में अतिक्रमण इस क़दर बढ़ गया है कि लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।

लिहाज़ा लोगों का गुस्सा वहां की प्रसाशन के रवय्ये पर भी काफी है उन्हों ने कहा कि प्रसाशन अपनी आंखों से सबकुछ देखती है उसके बावजूद कोई कदम नहीं उठती है। या फिर कोर्ट के आदेश पर कभी-कभी अतिक्रमण हटाती तो है लेकिन पुनः ये अतिक्रमणकारी बाजार और रोड को अतिक्रमित कर अपना दुकान लगा लेते है ।इस लिए जब तक प्रशाषन इन अतिक्रमणकारियो के विरूद्ध कोई ठोस कदम नही उठाएगी तब तक हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे।

इस भूख हड़ताल में शहर के लोग ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिनमे अनिल सिंह,परमहंस सिंह,अजय ओझा धनंजय सिं, अनिल मिश्रा,विनय यादव सलीम अंसारी,अनिल शर्मा, प्रमोद सिंह, अनिल दुबे, बिपिन यादव, मुन्ना सिंह, अभिजीत कुमार, राहुल ओझा, विजय सिंह, निर्दोष पांडेय, विष्णुकांत, राकेश सिंह, तूफानी साह, अरविंद सिंह, विद्यार्थी सिंह सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.