हजारीबाग : इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हजारीबाग. शहर में दो अलग-अलग जगहों पर इंजीनियरिंग के दो छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना दीपूगढ़ा मोहल्ले की है जहां 25 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरा मामला पदमा थाना क्षेत्र का है जहां मटकेनिया जंगल में पेड़ से लटका हुआ 24 वर्षीय छात्र का शव मिला है। इस मामले में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है। छात्र 18 अक्टूबर से लापता था।
सुबह 10 बजे क दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
शहर के दीपूगढ़ा मुहल्ले में 25 वर्षीय कुमार शुभम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि मृतक इंजीनियर था। हरिमति राम का पुत्र शुभम घर में अकेला था। सोमवार की सुबह 10 बजे आसपास के पड़ोसियों को पता चला कि अभी तक उसका दरवाजा नहीं खुला है। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश कर शव को फांसी के फंदे पर लटका देखा। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के पिता लघु सिंचाई विभाग में एसडीओ हैं। पदमा पुलिस ने केदारूत गांव के समीप मटकेनिया जंगल में सोमवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया है। मृतक की पहचान केदारूत गांव के ही 24 वर्षीय प्रमोद यादव पिता दुर्गा प्रसाद यादव के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारूत गांव के जंगल में गए ग्रामीणों ने एक युवक का शव रस्सी के सहारे पेड़ से बंधा देखा। इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पदमा पुलिस को दी। सूचना पाकर पदमा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा। पंचनामा करने के बाद पुलिस शव को पदमा थाना ले आई। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया। पदमा थाना प्रभारी दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता दुर्गा प्रसाद यादव ने अपने पुत्र के घर से लापता होने का सनहा पिछले 18 अक्टूबर को पदमा थाना में दर्ज कराया था। पुलिस इसे हत्या या आत्महत्या मान रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक डिप्रेशन में चल रहा था। बावजूद इसके पदमा पुलिस दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है। जैसे मृतक का जूता घटना स्थल पर खुला हुआ था। चेहरे पर कीचड़ लगा था। सबसे अहम सवाल यह है कि मृतक का पैर जमीन से सट रहा था तो फिर आत्महत्या कैसे की। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Comments are closed.