City Post Live
NEWS 24x7

सुपौल में नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार, माफिया हुआ फरार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए 2 साल बीत गए। शराब के खिलाफ सरकार और प्रशासन सख्त है। जगह-जगह रोज कार्रवाई की जद में कानून तोड़ने वाले पुलिस गिरफ्त में आ रहे है। वाबजूद सुपौल जिले के निर्मली में कुछ ऐसे शराब माफिया अब भी सक्रिय है, जो पुलिस को चकमा देकर होम डिलीवरी सिस्टम से शराब बेचने का काम कर रहा है। इसे लेकर दृढ़ संकल्पित निर्मली थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई है। इसी कड़ी में एसएचओ श्री मंडल के साथ गठित टीम में शामिल पुलिस जवानों द्वारा बुधवार की रात दो अलग-अलग शराब के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने दो शराब कारोबारी को शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़े शराब माफिया के नाम से प्रसिद्ध निर्मली नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी राहुल कुमार महतो नामक सख्स पिछले साल से शराब के धंधे में संलिप्त है। इसके द्वारा न केवल थोक भाव में शराब की बिक्री की जाती है। बल्कि गुमटी वाले दुकानदार और शराब के शौकीनों तक वह होम डिलीवरी सिस्टम से देसी व विदेशी शराब सप्लाई करने का काम निरंतर कर रहा है। बहरहाल निर्मली थाना के एसएचओ ने राहुल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा जाल बनाया है। इसी कड़ी में राहुल के दो अलग-अलग शराब ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। हांलाकि पुलिस को चकमा देकर राहुल महतो फरार हो गया। किंतु इस धंधे में संलिप्त दो कारोबारी को पुलिस ने नेपाल निर्मित छह बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ दबोच लिया।

इधर, निर्मली थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी ने भी यह स्वीकार किया है कि राहुल शराब कारोबार मामले में बड़ा माफिया है और राहुल ने पैसे की लालच देकर उसे गुमटी में शराब रखने को दिया था। दरअसल लक्ष्मी नारायण मंदिर से उत्तर राहुल कुमार महतो के घर के सामने रविन्द्र झा की गुमटी है। हांलाकि झा के गुमटी से नेपाल निर्मित दो शराब की बोतल ही मिले। जबकि बेरियर चौक स्थित सकलदेव साह की गुमटी के पीछे पुआल के नीचे में 4 बोतल नेपाली शराब छिपा कर रखा हुआ था। उसे भी जब्त किया गया है। इसके साथ ही दोनों गिरफ्तर सख्स क्रमशः मधुबनी जिले के छजना गांव निवासी सकलदेव साह, निर्मली नगर के वार्ड 3 निवासी रविन्द्र झा और फरार बड़ा शराब कारोबारी राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.