कैमूर : वीडियो वायरल होने के बाद चम्पी-मालिश वाले दरोगा जी नप गए
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की जनता अपराधिक वारदातों को लेकर हाय हाय कर रही है. विपक्ष सरकार पर निशाना साधने में जुटा है और मुख्यमंत्री पुलिस वालों को चेतावनी दे रहे हैं. लेकिन फिर भी कोई असर पुलिस पर नहीं पड़ रहा है. इतना ही नहीं कभी पुलिस सोती पाई जाती है तो कभी घूस लेते पाए जाते हैं. ऐसे में एकबार फिर पुलिस का निंदनीय चेहरा सामने आया है. जहां फरियाद लेकर आने वाले नागरिकों से थाने के साहब पहले अपनी सेवा करवाते हैं फिर उनकी फरियाद सुनते हैं.
दरअसल खाकी वर्दी का यह नया कारनामा कैमूर में देखने को मिला है. जानकारी के अनुसार कैमूर के चैनपुर थाना के सहायक दारोगा (एएसआइ) जफर इमाम का एक कथित वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में वे थाने में फरियादियों से हाथ-पैर दबवाते तथा मालिश व चंपी कराते दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहे दारोगा जी महिलाओं के साथ अभद्रता करते भी दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद चैनपुर थाना के सहायक दारोगाजी थाने में मालिश व चंपी कराने के आरोप में नप गए हैं.
बता दें इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की चरों तरफ थू थू हो रही थी. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के तंज कसे जा रहे था. इस बीच एसपी ने आरोपित एएसआइ को निलंबित कर दिया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस की ऐसी कई तस्वीर सामने आ चुकी है. कभी इन पुलिसवालों की घूस लेते वीडियो वायरल होती है तो कभी आम लोगों की पिटाई करते. लेकिन फिर भी इन पुलिस वालों को तनिक भी शर्म नहीं आती. इस बार तो उन्होंने हद की इम्तिहान ही कर दी है. शांति-व्यवस्था बनाए रखने और आम लोगों की मदद के लिए तैनात पुलिस ही उनका शोषण करने लगी.
Comments are closed.