City Post Live
NEWS 24x7

रक्सौल : विश्व पोषण दिवस के अवसर पर डॉक्टरों ने सिखाए सही पोषण के तरीके

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रक्सौल : विश्व पोषण दिवस के अवसर पर डॉक्टरों ने सिखाए सही पोषण के तरीके

सिटी पोस्ट लाइव : 16 अक्टूबर विश्व पोषण दिवस के अवसर पर आशीष परियोजना डंकन अस्पताल रक्सौल के द्वारा रक्सौल एवं आदापुर प्रखण्ड के सात पंचायत (पनटोक, हरनाही, भेलाही, पुरेंद्रा, धनघरवा, कौड़िहार, बखरी एवं कोरॉइया तथा डंकन अस्पताल परिसर में विश्व पोषण दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें सात पंचायत से लगभग 2000 महिला एवं पुरुष सामिल थे. कार्यक्रम का उदघाटन मधु सिंह एवं परियोजना के प्रणय सोमित्त मोहन्ती के द्वारा किया गया.

कार्यक्रम में मौखिक एवं बैनर, पम्प्लेट के द्वारा सबसे पहले यह बताया गया कि आज विश्व पोषण दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे लोग जो भी खाते या खिलाते हैं उनमें पोषण होना अनिवार्य है. साथ ही इन खाद्य पदार्थों में संतुलित मात्रा में पोषण होना चाहिए ताकि हमारे शरीर को ताकत मिल सके और हमे बीमारियों से बचाव हो सके.कार्यक्रम के दौरान मिस जिकसिय के द्वारा यह बताया गया कि हमे मिठाई, घी, आइसक्रीम, माखन और पनीर कम मात्रा में खाना चाहिए साथ ही मांस, मछ्ली और अन्य अंडा प्रयाप्त मात्रा में खाना चाहिए और साथ ही उनके द्वारा यह बताया गया कि हमे जितनी मात्रा में हो सके फल, हरा साग, सब्जी, फल, मूल और दूध दही का सेवन जरूर करना चाहिए. हम अपने और अपने बच्चों को जो पोषण से संबंधित बीमारी जैसे एनेमिया ,घेघा, कमजोरी,एवं मानशिक एवं शारारिक संबंधित जो बीमारी होती है. उन्हे हद तक बचाया जा सके और अपने परिवार का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके. साथ ही उनके द्वारा यह भो बताया गया ही हमे अपने बच्चों को सफाई के प्रति विशेष धयान देना चाहिए और अपने बच्चों को बिना हाथ धुलवाए उन्हे कभी खाना नहीं देना चाहिए.

इसके बाद डॉक्टरों के द्वारा सभी ग्रामवासी एवं डंकन अस्पताल में आये सभी मरीजों से आग्रह किया गया कि अगर आप सभी अपने एवं अपने बच्चों के प्रति खान-पान के ऊपर ध्यान देकर हम काफी हद तक बीमारियों से बच सकते है. कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप कुमार चौरसिया, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश प्रमोद, सलिनी असुंता एवं संदीप कुमार उपस्थित थे.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.