City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पेट्रोलिंग टीम पर हमला, चार लोग गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पेट्रोलिंग टीम पर हमला, चार लोग गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के डेहरी में सोन नदी से बालू की चोरी लगातार जारी है। ताज़ा मामला डेहरी के सुअरा का है जहां अवैध तरीके से बिना चालान का बालू निकाल कर ट्रक से ढोया जा रहा था। जिसे रोकने पर अपराधियों ने हमला कर दिया और नगद रुपये सहित लाइसेंसी बंदूक लेकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार डेहरी स्थित सोन नदी से कुछ बालू माफिया बिना चालान के ही बालू ट्रक पर लाद कर ले जा रहे थे तभी आदित्य मल्टी कंपनी को इसकी भनक लग गई। जिसके बाद सुअरा मोड़ के पास पेट्रोलिंग में लगे कम्पनी के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो ट्रक में मौजूद चार पांच अपराधियों ने झड़प शुरू कर दी।

मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग करने वाले लोगों के साथ मारपीट किया गया और उसके पास से लाईसेंसी बंदूक को छीन कर अपराधी भाग निकले। इस घटना की सूचना तुरन्त डेहरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद डेहरी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए डेहरी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में डेहरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ छापेमारी शुरू कर अपराधियों को पकड़ने का प्लान करने बनाया। जिसमें चार अपराधीयो को धर दबोचा गया साथ ही छीनी गई बन्दूक कारतूस और रुपये को पुलिस ने बरामद कर लिया।

इस घटना के बारे में डेहरी अनुमंडल पुलीस पदाधिकारी ने बताया  कि कुछ अपराधी बिना चालान के ट्रक को पास करा रहे थे, उसी दौरान रोके जाने पर मारपीट करने लगे। जिससे दो लोगों के सर में काफी चोटें आई। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वही पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकडे गए अपराधियों के पास से छिनी हुई बन्दूक के अलावे बन्दूक की गोली के साथ एक लाख से ऊपर रुपये भी बरामद किया गया। इस घटना में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सभी गिरफ्तार औरंगाबाद जिला के बारुण थाना क्षेत्र के निवासी बताये जा रहे हैं।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.