City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर : राजेश कुमार मिश्रा ने असरगंज के चौरगांव एवं अमैया में किया जन-संवाद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मुंगेर : राजेश कुमार मिश्रा ने असरगंज के चौरगांव एवं अमैया में किया जन-संवाद

सिटी पोस्ट लाइव : नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा ने असरगंज प्रखंड के चौरगांव एवं अमैया पंचायत का दौरा किया। जिसमें मिश्रा ने चौरगांव पंचायत के ग्राम बलुआही, ढोलपहाड़ी एवं चौरगांव में जनता से संवाद किया तथा जनता की समस्याओं से अवगत हुए। इस क्रम में पंचायत अध्यक्ष मीना देवी के आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें श्री मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जल्द ही इस पंचायत में नि:शुल्क सिलाई सेंटर खोला जाएगा, तथा पंचायत अध्यक्ष के द्वारा मनोनीत सभी वार्ड अध्यक्षों को निर्देशित किया कि महापर्व छठ में साड़ी वितरण करने हेतु अपने क्षेत्र के वैसी गरीब महिलाऐं जो छठ पर्व करने में अक्षम हैं, उनकी सूची जल्द से जल्द बनावें।

इसी कड़ी में अमैया पंचायत अंतर्गत अमैया ग्राम के प्राथमिक विद्यालय, जवाहरपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के वार्ड कोषाध्यक्ष स्वर्गीय दिलीप कुमार के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की गई। संगठन के प्रवक्ता-सह-संगठन प्रभारी असरगंज  मनोज कुमार रघु ने  राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा जन-कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी गयी। अमैया ग्राम के काली स्थान में अमैया पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रजेश सिंह मुन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि  राजेश कुमार मिश्रा जी के द्वारा जो समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है उसके लिए श्री मिश्रा को धन्यवाद तथा हम सभी अमैया वासी इनके साथ हैं। इस कड़ी में अमैया पंचायत के बैजलपुर, छोटी एवं बड़ी मंगरप्पा, खंडचक, दुलहर, गोरहो, संग्रामपुर ग्राम का दौरा किया गया।इस मौके चौरगाँव पंचायत के पंचायत अध्यक्ष मीणा देवी, अमैया पंचायत के पंचायत अध्यक्ष अरुण यादव, ओमप्रकाश चौटाला, पप्पू यादव, अजित कुमार, अशोक कुमार, अर्जुन बिंद, छत्रधारी मंडल, मनोज मंडल, अवधेश कुमार सिंह, प्रद्युमन मंडल, लोकेसर मंडल, नेपाल मंडल, सुरेंद्र मंडल, शंकर मंडल, योगेन्द्र मंडल, पर्व वार्ड सदस्य अशोक कुमार, श्याम सिंह, महेंद्र सिंह, संजय बिन्द, चमकलाल बिन्द, रजनीकांत, सियाराम पासवान, दिवाकर सिंह, राजेश कुमार, किरण देवी, संदीप यादव, सोनू कुमार, बबलू कुमार रॉय, अनुपम कुमारी, मुकेश सिंह, दिलीप सिंह, पवन सिंह, मो० सफी आलम, गोरेलाल बिंद तथा नवयुवक सेवासंघ के तारापुर संगठन प्रभारी श्री निरंजन झा, प्रखण्ड अध्यक्ष मो० अफ़रोज़ आलम, प्रखण्ड अध्यक्ष असरगंज श्री शंभू शर्मा, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष असरगंज मो० हेमज़ा, मकवा पंचायत अध्यक्ष उदयनन्द उदय, मो० शाहनवाज़, कोर-कमीटी सदस्य  विजय मंडल, मिथिलेश पाठक, बैशाख मंडल, शिवजी, मुकेश, अमन, सुमन, पप्पू मंडल, बाबुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.