City Post Live
NEWS 24x7

बीसीसीएलकर्मी को हाइवा ने रौंदा, भीड़ ने थानेदार को पीटा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीसीसीएलकर्मी को हाइवा ने रौंदा, भीड़ ने थानेदार को पीटा

सिटी पोस्ट लाइव : झरिया-केन्दुआडीह मुख्यमार्ग के शिमलाबहाल के समीप बुधवार की रात आठ बजे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार मो इजहार अहमद (65वर्ष) को रौंद दिया, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक भाग गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी केपी सिंह ने शव अपने कब्जे में लेना चाहा, परंतु लोग हाइवा मालिक व ट्रांसपोर्टर को बुलाने व मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस कार्रवाई पर लोग आक्रोशित हो उठे व ओपी प्रभारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिससे वे घायल हो गए। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा। घायल अोपी प्रभारी को नर्सिंग होम भेजा गया। इधर, भीड़ बढ़ती रही। रात 12.30 बजे वार्ता हुई जिसमें तय हुआ कि मृतक के परिजनों को ट्रांसपोर्टर व हाइवा मालिक तीन लाख मुआवजा देंगे। इसके बाद लोगों ने रात एक बजे जाम हटाया।

भाई से मिलकर वापस घर लौटने के क्रम में हाइवा ने चपेट में लिया : लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा से सेवानिवृत इजहार अहमद शालीमार के रहने वाले थे। उनके भाई मो मुमताज बीएनआर में रहते हैं। वे अपने भाई से मिलने आए थे। बीएनआर से बाइक शालीमार स्थित अपने आवास लौट रहे थे, तभी हाइवा की चपेट में आ गए।

मारपीट करने वालों पर दर्ज होगा केस : ओपी प्रभारी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करेगी। ओपी प्रभारी से मारपीट करने वालों को चिह्नित किया जाएगा। कार्रवाई होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.