City Post Live
NEWS 24x7

पाकुड़ में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पाकुड़ में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीदासपुर-डुंगरीटोला में मंगलवार की देर रात औचक छापेमारी कर पाकुड़ एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने 30 बोरा (15 क्विंटल) अमोनियम नाइट्रेट और 45,00 पीस जिलेटिन बरामद किया है। साथ ही उन्होंने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। गिरफ्तार नजरूल शेख और उजीर शेख बाप-बेटा हैं और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहसपुर के रहने वाले हैं। एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने गिरफ्तार दोनों लोगों के हवाले से बताया कि ये विस्फोटक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही तिलभीठा के एक कारोबारी के यहां से लाकर डुंगरीटोला के मंगल हांसदा की बकरी शेड में छुपाकर रखे गए थे। जिसे जियाउल शेख तथा अजफारूल शेख के पत्थर खदान में पहुंचाया जाना था। पूरी कार्रवाई के दौरान मुफस्सिल थाना प्रभारी संतोष कुमार तथा हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह भी सदल बल मौजूद रहे। एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि दोनों बाप-बेटा नजरूल शेख और उजीर पिछले एक साल से यह काम कर रहे थे। बरामद अवैध विस्फोटकों को हिरणपुर थाना क्षेत्र के मानसिंगपुर तथा सितपहाड़ी के पत्थर कारोबारी जियाउल शेख तथा अजफारूल शेख के खदानों में पहुंचाया करते थे। दो महीने के अंदर पुलिस को मिली यह बड़ी कामयाबी है जब बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है। दो महीने पूर्व एसपी ने छापामारी कर हिरणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध विस्फोटकों की इससे भी बड़ी खेप बरामद की थी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.