आज से नवरात्र शुरू, मंदिरों और घरों में की गई कलाश स्थापना
सिटी पोस्ट लाइव : आज (बुधवार) से नवरात्र शुरू हो गया है। सुबह मंदिरों और घरों में कलश स्थापना कर देवी मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की गई। अमृत मुहर्त में कलश स्थापना हुई। शारदीय नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा की गयी। दुर्गा मंदिरों में शंख ध्वनि से माहौल भक्तिमय हो गया। भक्तों ने भक्ति भाव के साथ मां की आराधना की। नवरात्र के पहले दिन जोडफाटक शक्ति मंदिर में पूजा करने पहुंचे भक्तो की लंबी कतारें लगी। यह कतार रोड तक जा पहुंची। सुबह चार से पांच बजे से ही पूजा करने श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे।
नवरात्र को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यहां माता रानी का भव्य श्रृंगार हुआ। मंदिर के पुजारियों ने कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारम्भ की। मंत्रोउच्चारण से मां का आह्वान हुआ। मां के प्रथम रूप की पूजा, आरती के बाद यहां आए श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ। कन्या पूजन के दिन शक्ति मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो मंदिर कमिटी इसका भी पूरा ख्याल रखती है। नवरात्र पर शक्ति मंदिर समेत जिले के सभी मंदिरों पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ पूजा-अर्चना की गई। गुरुवार को माता के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी दुर्गा की पूजा होगी। नवरात्र के साथ बुधवार शाम से डांडिया, रास गरबा का आयोजन भी शुरू होगा। बैंक मोड़ करबला रोड स्थित गुजराती स्कूल प्रांगण में गुजराती समाज की महिलाएं , बच्चे व पुरुष अगले नौ दिनों तक डांडिया नृत्य के साथ मां की स्तुति करेंगे।
Comments are closed.