City Post Live
NEWS 24x7

शारदीय नवरात्र आने में महज तीन दिन, रंग में रंगने को तैयार है रांची

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शारदीय नवरात्र आने में महज तीन दिन, रंग में रंगने को तैयार है रांची

सिटी पोस्ट लाइव : शारदीय नवरात्र आने में महज तीन दिन रह गये हैं। लेकिन अभी से ही रांची पूजा के रंग में रंगने लगा है। हर ओर भक्ति की धारा बहने को तैयार है। पूजा पंडाल भी आकार लेने लगे हैं। कारीगर भी दिन रात युद्धस्तर पर पंडाल पूरा करने में जुटे हैं। बाजार पूरी तरह सज गया है। रांची के मेन रोड, अपर बाजार सहित अन्य मार्केट में हर तरह के कपड़ों के नये स्टॉक आ गये हैं। नवरात्र दस अक्टूबर से शुरू होकर 18 अक्टूबर नवमी पर समाप्त होगी। इसको लेकर मंदिर में साफ-सफाई शुरू हो गई है। वहीं मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बाजार पूजन सामग्री से गुलजार होने लगा है। भक्त नौ दिन तक मंदिरों में मां दुर्गा का गुणगान करते हैं। नौ दिनों तक चलने वाली पूजा में देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है। लोगों का आस्था है कि नवरात्रि में मां दुगा की पूजा-उपासना से भक्तजन को हर मुश्किल से छुटकारा मिल जाता है। नौवें दिन कन्या पूजन के साथ व्रत खोला जाता है। शारदीय नवरात्र मद्देनजर नगर में तैयारियां आरंभ हो गई हैं। बाजारों में दुकानों पर पूजा सामग्री के अलावा सुंदर-सुंदर रंग बिरंगी चुनरी सजने लगी हैं। बाजार में मां के नौ स्वरूपों वाले चित्र की भी खूब मांग रहती हैं। हिनू स्थित पूजा दुकानदार सुनील का कहना है कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा पूजन सामग्री व अन्य सामानों की कीमत में मामूली वृद्धि हुई है। चुनरी 10 से लेकर दो सौ रुपये तक बेची जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.