City Post Live
NEWS 24x7

देर रात रोहतास पुलिस ने बड़े होटलों में डाली रेड, शराब के नशे में झूमते मिले शराबी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

देर रात रोहतास पुलिस ने बड़े होटलों में डाली रेड, शराब के नशे में झूमते मिले शराबी
सिटी पोस्ट लाइव : जिले की पुलिस इन दिनों बढ़ते अपराध के बाद हरकत में दिख रही है. जिसका नतीजा गुरुवार देर रात डेहरी शहर में देखने को मिला. जहां रात होते ही पुलिस ने शहर के तक़रीबन दर्जन भर से ऊपर होटलों में छापेमारी की और वहां पार्टी कर रहे शराबियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश के बाद डेहरी एसडीपीओ अनवर जावेद ने रात होते ही अपने पूरे दल बल के साथ डेहरी के कई आलीशान होटलों में  एक साथ छापेमारी की. जिससे रोहतास जिले के सभी होटल मालिकों में हड़कम मच गया है.
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी के बाद भी धड़ल्ले से चोरी-छिपे शराब की बिक्री की जा रही है. जिसे देखते हुए शराब कारोबार और शराबियों की खैर लेने के लिए पूरी रात होटल में छापेमारी की गई. लिहाज़ा छापेमारी के दौरान कई नामी गिरामी होटल में दारू पार्टी करते हुए शराबियों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा. छापेमारी के दौरान होटल रुद्राक्ष में जब पुलिस की टीम पहुचीं तो पहले से ही वहां कुछ लोग विदेशी शराब की पार्टी का जश्न मना रहे थे. लिहाज़ा पुलिस ने उनलोगों को भी रंगे हाथ धर दबोचा. वही छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डेहरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जावेद अनवर ने बताया शराबबंदी के बाद भी कई होटलों में शराब परोसे जाने की खबर लगातार मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने ऐसे होटलों की पहचान कर रात में ही रेड मारा. उन्होंने ने बताया कि डेहरी के होटल रुद्राक्ष के कमरा न. 101 से 5 लोगों को और 3 लोगों को बाइक से नशा का सेवन कर जाते पकड़ा गया है, उन सभी का मेडिकल करा जेल भेज दिया गया और होटल के कमरों को सील कर दिया गया है. साथ ही होटल के संचालक और प्रबन्धक पर भी प्राथमिकी  दर्ज कर कानूनी कर्रवाई की गई है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.