सिटी पोस्ट लाइव, गया : वजीरगंज प्रखंड के माली गली स्थित जनता नर्सिंग होम में गुरुवार कॊ दोपहर में एक प्रसूता की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रसूता का ऑपरेशन एक झोला छाप डाक्टर कर रहा था। जबकि बच्चे का ईलाज निजी डाक्टर के पास किया जा रहा है। मृत प्रसूता के पति मोहडा प्रखंड के केहर बिगहा निवासी अजीत कुमार ने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी 27 वर्षीय टुन्नी देवी के प्रसव हेतू, गाँव के एक निजी चिकित्सक संजय कुमार के माध्यम से वजीरगंज के माली गली स्थित एक निजी क्लिनिक ‘जनता नर्सिंग होम’ आये थे. उन्होंने गुरुवार की सुबह 10 बजे भर्ती करवाया था।
नर्सिंग होम में प्रसूता के ऑपरेशन के दौरान बच्चा हुआ लेकिन प्रसूता की मौत हो गई। लेकिन ऑपरेशन करने वाली लेडीज चिकित्सक डॉ सीमा सिंह ने प्रसूता कॊ सीरियस के हवाला देकर गया रेफर कर दिया। लेकिन प्रसूता की मौत क्लिनिक में ही हो गई थी। केहर बिगहा के झोला छाप डाक्टर के साथ परिजनों ने प्रसूता गया ले जाने के बाद मेहता पेट्रोल पम्प के पास से मौत के हवाले की बात कहकर वापस लौटा दिया।परिजनों ने माली गली के जनता नर्सिंग होम में आकर प्रसूता की लाश कॊ रखकर वजीरगंज पुलिस कॊ सूचना दी।वजीरगंज पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लाश कॊ अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू गया मेडिकल भेजा है एवं परिजनों के बयान पर मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज़ की जा रही है। घटना के बाद से नर्सिंग होम के चिकित्सक एवं सभी स्टाफ के साथ भर्ती मरीज भी फरार हो गये है ।विदित हो की इससे पूर्व भी इस क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान कई प्रसूता की पहले भी मौत हो चुकी है। वजीरगंज प्रखंड युवा बुद्धिजीवी संघ के प्रखंड अध्यक्ष केदार प्रसाद कुमुद सहित प्रबुद्ध जनों ने वजीरगंज प्रखंड में कुकुरमुत्ते की तरह फैले अवैध नर्सिंग होम कॊ, अविलम्ब जाँच करके बंद करवाने की माँग गया के सिविल सर्जन से की है।
Comments are closed.