City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : पुलिस प्रशासन ने फिर नष्ट किया हजारों लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : पुलिस प्रशासन ने फिर नष्ट किया हजारों लीटर देशी-विदेशी अवैध शराब

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी में इन दिनों पुलिस की सक्रियता से हाल के दिनों में जिले के विभिन्न थानों में पकड़ी गई अवैध देशी, विदेशी शराब को नष्ट किया जा रहा है. इसी सिलसिले में डेहरी के अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद ने कई हज़ार लीटर देशी विदेशी शराब को निर्दिष्ट किया. गौरतलब है कि एक तरफ जहां आए दिन शराब की बड़ी खेप पूरे बिहार में पकड़ी जा रही है. तो वही रोहतास पुलिस का रोल देख कर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पुलिस अधिकारी शराब बंदी को लेकर कितनी चुस्त दुरुस्त है.रोहतास जिले आठ थानों ने लगातार शराब माफिया के खिलाफ अभियान चला रखी है. नतीजा तक़रीबन 13246 लीटर अंग्रेजी और 25 क्विंटल जावा महुआ सहित देशी विदेशी शराब जप्त किया गया था.जप्त कीये गए शराब को सोमवार को पुरी तरह से नष्ट कर दिया गया. इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार और अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी अनवर जावेद के साथ चुटिया-अनिल कुमार, अमझोर-अनिल प्रसाद, तिलौथू -प्रमोद कुमार, इन्द्रपुरी-अरविंद कु.गौतम, डेहरी-धर्मेंद्र कुमार,डालमियानगर -सुधीर कुमार,दरिहट-सियाराम सिंह और अकोढ़ीगोला के पंकज कुमार थानाध्यक्षो के मौजूदगी में इन बरामद अवैध शराबों को JCB के द्वारा नष्ट किया गया.वही डेहरी अनुमण्डलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि शराबबंदी अभियान इसी तरह से लगातार चलता रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की, कि जहां भी शराब की बिक्री हो रही है उसकी गुप्त जानकारी दें ताकि इस तरह के कारोबार को रोका जा सके. ऐसे व्यक्तियो का जो चोरी छिपे शराब का सेवन कर रहे हो उसका सामाजिक तौर पर बहिष्कार करे. गौरतलब है कि पिछले दिनों भी पुलिस ने जब्त दो हजार लीटर शराब को नष्ट किया था. 

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.