स्किल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसेडर बने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और अनुष्का शर्मा
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले स्किल इंडिया कैंपेन के लिए, बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसेडर चुन लिया गया है. यह जोड़ी जल्द ही आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’ में नजर आने वाली है. दोनों स्टार्स फिलहाल इस फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
कलाकारों की अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ भारत के उद्यमियों और प्रतिभाशाली कार्यबल की कहानी है. इसमें वरुण धवन दर्जी की भूमिका में हैं और अनुष्का उनकी पत्नी बनी हैं. पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “अपनी अनोखी फिल्म ‘ सुई धागा- मेड इन इंडिया’ के जरिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा यहां के कलाकारों तथा शिल्पकार समुदाय के असाधारण रूप से कुशल तथा प्रतिभाशाली लोगों की ओर ध्यान खींच रहे हैं.”
वरुण धवन ने ‘स्किल इंडिया’ का ब्रांड एंबेसेडर बनने और प्रधानमंत्री मोदी की इस सोच की सराहना करते हुए ट्वीट किया,’मुझे और अनुष्का को स्किल इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर गर्व है. ” उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारे प्रधानमंत्री मोदी के विश्वसनीय सोच, कुशल कारीगरों का समर्थन करने के लिए और हमारे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बस हमारी फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ को लाइक करें.” बता दें कि फिल्म में वरुण मौजी नामक टेलर का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्का उनकी पत्नी ममता के किरदार में हैं. इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. फिल्मी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगायी रोक
Comments are closed.