City Post Live
NEWS 24x7

पुत्र के अवैध संबंध का पिता ने किया विरोध, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान

हत्यारा कलयुगी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पुत्र के अवैध संबंध का पिता ने किया विरोध, धारदार हथियार से वार कर ले ली जान

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा में एक कलयुगी पुत्र ने गुरुवार रात अपने सगे पिता को टेंगारी (धारदार हथियार) से काट कर हत्या कर दी।पिता की हत्या पुत्र ने सिर्फ इसलिए कर दी कि वह अपने पुत्र के एक महिला के साथ अवैध संबंध का विरोध करते थे। जिंदा गोस्त के भूखे बेटे का बगल के एक महिला के साथ अवैध संबंध कई महीनों से चल रहा था। जिसका विरोध पिता अक्सर विरोध किया करते थे। लेकिन कल रात विरोध की आखिरी रात थी। बेटे ने अपने देह सुख के लिए अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल करवाकर आज सुबह परिजनों को सौंप चुकी है। इधर पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू कर दी है।

मामला जिले के नया बाजार वार्ड नं पांच की है। यहां के निवासी कपूरी दास के पुत्र बिहारी दास का बगल के रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध कुछ महीनों से चल रहा था। इस संबंध का विरोध अक्सर पिता कपूरी दास किया करते थे। इस बात को लेकर कई बार पिता ने पुत्र पर पंचायत बुलाकर दबाव बनाने का प्रयास भी किया था। इतना ही नहीं पिता अक्सर पुत्र को अवैध संबंध छोड़ अपने परिवार पर ध्यान देने को कहते थे। लेकिन कलयुगी पुत्र बिहारी दास पर कहां असर पड़ने वाला था। वह अनवरत अवैध संबंध को बनाये रख अपने बच्चों एवं पत्नी को दरकिनार करता रहा।गुरुवार की रात भी उपरोक्त बातों को लेकर एक बार फिर पिता एवं पुत्र में विवाद होने लगा। लेकिन इसबार आक्रोशित पुत्र बिहारी दास ने बगल में रखें टेंगारी (धारदार हथियार) से पिता पर प्रहार कर दिया जिससे मौके पर ही पिता की मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर चुकी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। सहरसा सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है। पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है। लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया है कि नारी देह के लिए पुरुष किसी भी हद तक गिरकर कुछ भी कर सकता है।

सहरसा से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.