UP : छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई. झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों के दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया लेकिन हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. घटना के बाद विश्वविद्यालय में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय में 13 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान होना है. इसके लिए विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी चल रही है.
बताया जाता है कि मंगलवार को चुनाव प्रचार को लेकर एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत और निर्दल प्रत्याशी अनिल दुबे के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. छात्रों के उपद्रव के जानकारी होने के बाद भी प्रॉक्टर और चुनाव अधिकारी ने मौके पर जाकर मामला शांत करना मुनासिब नहीं समझा. छात्रों के दो गुटों के बीच हुई झड़प की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया.
लेकिन बवाल बढ़ता देख पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठियां बरसाई. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है. मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने पहुंच कर उपद्रवी छात्रों पर काबू पाया है.
Comments are closed.