City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : पुलिस ने कराया प्रेमी जोड़े का अंतरजातीय विवाह, 6 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : पुलिस ने कराया प्रेमी जोड़े का अंतरजातीय विवाह, 6 माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पुलिस के सहयोग से प्रेमी जोड़े की मंदिर में अंतरजातीय विवाह करवाकर एक मिसाल कायम की गई है. दरअसल बीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला गोपाल कुमार का मोतिहारी रक्सौल की रहने वाली गुल्ला कुमारी के साथ 6 माह से प्रेम प्रसंग था. प्रेमी गोपाल कुमार ने तेघड़ा जन्माष्टमी मेले में गुल्ला कुमारी को बुलाया था. मेला देखने के दौरान लोगों ने प्रेमी जोड़े को अश्लील हरकत करते देख खदेड़ दिया. सूचना पर तेघड़ा थाना पुलिस मौके से लड़की को थाना ले आयी.शनिवार को गोपाल कुमार भी थाना पर पंहुचा. गोपाल ने पुलिस को बताया कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. दोनों के परिजन रविवार को तेघड़ा थाना पंहुचे. पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कराया. जिसके बाद दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार हुये. पुलिस ने विधि सम्मत दोनों को तेघड़ा निबंधन कार्यालय में शादी के लिए आवेदन दिया. सोमवार शाम पुलिस की देख-रेख में तेघड़ा गौशाला मंदिर में दोनों के परिजनों की उपस्थित में शादी कराई.

प्रेमी जोड़े इस शादी से काफी खुश हैं. प्रेमी गोपाल कुमार ने बताया कि रक्सौल में वह प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इसी दौरान उसकी गुल्ला कुमारी के साथ दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. 6 माह तक दोनों में दोस्ती और प्यार रहा जिसके बाद वह तेघड़ा मेला में मेला घुमाने उसे बुलाई थी, जिसके बाद वह मेले में बिछड़ गया और दोनों अलग-अलग थाने जा पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर शादी करने का फैसला लिया और सोमवार शाम मंदिर में शादी करा दी गई. शादी से दोनों खुश हैं.

तेघड़ा थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने बताया कि गोपाल कुमार और गुल्ला कुमारी दोनों बालिग है. प्रेम प्रसंग में लड़की रक्सौल से मेला देखने आई थी. मेले में लोगों ने दोनों को देखने पर आपत्ति जताई थी जिसके बाद उसे थाना लाया गया. दोनों के परिजनों को बुलाया गया और राजी होने पर शादी कराई गई है. अंतरजातीय विवाह हुई है. पुलिस भी इस शादी से खुश हैं, थानाध्यक्ष ने कहा कि इस विवाह से समाज में एक सकारात्मक सन्देश जरुर जायेगा.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.