City Post Live
NEWS 24x7

संवाद कार्यक्रम के माध्यम से एसपी ने ग्रामीणों को दी गलत कारोबार से बचने की सलाह

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

संवाद कार्यक्रम के माध्यम से एसपी ने ग्रामीणों को दी गलत कारोबार से बचने की सलाह

सिटी पोस्ट लाइव : सासाराम के मुस्स्फिल थाना क्षेत्र  के वजीरगंज में रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक जन संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस और पब्लिक के बीच के रिश्तों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। दरअसल बीते कई दिनों से रोहतास पुलिस को एक्ससाइज कंट्रोल की तरफ से लगातार शिकायत मिल रही थी कि गांव की सत्तर फ़ीसद आबादी शराब के कारोबार में संलिप्त है। लिहाज़ा पुलिस ने दल बल के साथ गांव में पहुचंकर छापेमारी की.
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दो दिनों पहले ही गांव में छापेमारी की गई थी, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस को वहां से अंग्रेज़ी शराब मिले थे. उन्होंने ने बताया कि छापेमारी के दौरान ही ये बात सामने आई कि गांव के आधे से अधिक लोग शराब का कारोबार करते हैं। लिहाज़ा पुलिस को इस बात का एहसास हुआ कि इतनी भारी संख्या में लोगों को सिर्फ और सिर्फ एक संवाद के ज़रिए ही समझया जा सकता है. शराब बेचना और पीना दोनों कानूनन अपराध है। इसी को लेकर रोहतास एसपी ने आम लोगों के साथ संवाद कर इस गलत कारोबार से बचने के लीए कहा।
गौरतलब है कि पुलिस के इस सराहनीय पहल से गांव वालों ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई और जन संवाद के जरिये ये तय किया कि अब इस गांव में शराब जैसे कारोबार को नहीं पनपने दिया जाएगा। बता दें बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब कारोबारी इस काले धंधे को बड़े आराम से चलाने में सफल साबित हो रहे हैं। मोटी कमाई के लालच में आम लोग भी इस कारोबार के जाल में फंस जाते   हैं. इसी का परिणाम है कि रोहतास जिले के वजीरगंज गांव के सत्तर प्रतिशत लोग इस कारोबार में संलिप्त पाए गए.

 

रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.