भारतीय क्रिकेट टीम का व्यस्त शेड्यूल, एशिया कप और विश्व कप के बीच 9 दिन आराम
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय क्रिकेट टीम फ़िलहाल इंग्लैंड दौरे पर है. उनका अब आखिरी टेस्ट मैच 7 सितम्बर से 11 सितम्बर तक चलेगा. जिसके बाद उनका शेड्यूल इतना व्यस्त है कि भारत को एशिया कप और क्रिकेट विश्व कप के बीच कुल मात्र नौ दिन का विराम मिलता ही दिख रहा है. आखिरी टेस्ट मैच के बाद भारत को दुबई रवाना होना है जहां भारत एशिया कप में हिस्सा ले रहा है. बिजी शेड्यूल के चलते विराट कोहली को आराम दिया गया है. विराट की जगह टीम की अगुवाई रोहित शर्मा को दी गई है. ऐसे में स्टार खिलाड़ियों के चोटिल या अनफिट होने की समस्या सामने आ सकती है.
भारत के कार्यक्रम पर नजर डालें तो एशिया कप से लेकर विश्व कप के दौरान भारत को छह टेस्ट मैच, लगभग 30 वनडे मैच और 9 टी20 मुकाबले खेलने हैं. इनमें से भारतीय टीम दो टेस्ट मैच, तीन टी 20 मैच और पांच वनडे मुकाबले घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं जबकि इसके अलावा सारे मुकाबले भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर खेलना है. इन मैचों के बाद भारत के घरेलू टूर्नामेंट आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों को हिस्सा लेना है. आइपीएल के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना होगी. जहां उन्हें विश्व कप में हिस्सा लेना है. इन सीरीज के इतर भारत के लिए विश्व कप सबसे अहम है ऐसे में बोर्ड के सामने चुनौती है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को कैसे आराम दिया जाए और उन्हें विश्व कप जैसे बड़े आयोजन के लिए बचाकर रखा जाए।
आइए एक नजर डालते हैं एशिया कप से लेकर अगले विश्व कप तक भारतीय टीम के शेड्यूल पर…
एशिया कप (50 ओवर), 2018 – 15 सिंतबर से 28 सितंबर तक खेले जाने वाले इस मुकाबले में इसमें भारत को दो ग्रुप मुकाबले, इसके बाद अगर टीम क्वॉलीफाई करती है तो तीन सुपर फोर मैच खेलने होंगे और इस चुनौती से पार पाने के बाद भारत को फाइनल मुकाबला खेलना पड़ेगा.
वेस्टइंडीज का भारत दौरा– 2018 – 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक. दो टेस्ट, पांच वनडे, तीन टी20.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 2018/19 – 21 नवंबर 2018 से 18 जनवरी 2019 तक. तीन टी20, चार टेस्ट व तीन एकदिवसीय.
भारत का न्यूजीलैंड दौरा – 2019 – 23 जनवरी से 10 फरवरी तक. पांच वनडे, तीन टी20.
आइपीएल 2019 – भारतीय खिलाड़ी दो महीने आइपीएल में खेलेंगे.
क्रिकेट विश्व कप 2019 – 30 मई से 14 जुलाई तक (50 ओवर प्रारूप)
आराम के लिए सिर्फ 9 दिन!
विश्व कप से पहले यानी एशिया कप से लेकर न्यूजीलैंड दौरे के बीच भारतीय टीम को आराम का ज्यादा वक्त नहीं मिलता दिख रहा है. भारत को इस दौरान कुल 9 दिन का ही आराम मिलता दिख रहा है. भारतीय खिलाड़ियों का इतना व्यस्त होना बीसीसीआई के लिए चिंता का सबब है. बोर्ड के सामने चुनौती है कि भारतीय क्रिकेटरों को बिजी शेड्यूल के बाद भी कैसे फिट रखा जाए या फिर थकान से उनके प्रदर्शन पर असर ना पड़े.
Comments are closed.