एशियन गेम्स के छठे दिन भारत ने रोइंग में जीता स्वर्ण पदक
सिटी पोस्ट लाइव : 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन भारत ने रोइंग में 3 पदक अपने नाम कर लिए हैं. एशियाई खेलों में छठे दिन भारत को नौकायन मुकाबले में स्वर्ण पदक मिला है. स्वर्ण पदक के साथ साथ भारत को इसी स्पर्धा में दो कांस्य पदक भी मिले हैं. इंग स्पर्धा में भारत के भोनाकल दत्तू, स्वर्ण सिंह, ओम प्रकाश और सुखमीत सिंह की टीम ने फाइनल मुकाबले में छह मिनट और 17.13 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया है.
पुरुष लाइटवेट सिंगल्स में दुष्यंत ने 7 मिनट 18 सेकंड में कांस्य पदक जीता है. इसके बाद लाइटवेट डबल स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया. इस रेस को पूरी करने में दोनों ने 7 मिनट 4 सेकंड का समय लगाया था. दुष्यंत ने एशियाई खेलों में दूसरी बार कांस्य पर अपना कब्जा जमाया है. दुष्यंत ने 2014 में इंचियोन एशियाड में भी कांस्य पदक जीता था.
आपको बता दें कि भारत ने 28 सालों के बाद इस श्रेणी में गोल्ड हासिल किया है. इस से पहले ग्वांगझू एशियाड में इंडिया के बजरंग लाल ठाकुर ने सिंगल स्कल्स में गोल्ड मैडल जीता था. इसके बाद से भारत अब तक रोइंग की सिंगल्स स्पर्धा में गोल्ड नहीं जीत पाया है. क्वाड्रूपुल स्कल्स स्पर्धा को 2014 इंचियोन एशियाड में शामिल किया गया था, तब इस स्पर्धा का गोल्ड मैडल चीन ने जीता था.
यह भी पढ़ें – मिथिला पेंटिंग से सज-संवरकर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस हुई दिल्ली रवाना
Comments are closed.