तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर सीरीज में की वापसी
सिटी पोस्ट लाइव :भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला गया. भारत ने तीसरे टेस्ट में 203 रनों से हरा दिया है और इसके साथ ही सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा कर ली हैं. पांच मैचों की सीरीज में अब टीम इंडिया सिर्फ 2-1 से पीछे है. रत ने पहली पारी में 329 रन बनाया। इंग्लैंड की पहली पारी 161 रनों पर सिमट गई.
कोहली की कप्तानी में यह भारत की 22वीं टेस्ट जीत है. उन्होंने टेस्ट में जीत के मामले में सौरव गांगुली (21 जीत) को पीछे छोड़ दिया है. पहले नंबर पर एमएस धोनी (27 जीत) के साथ हैं. आखिरी विकेट पांचवें दिन के तीसरे ओवर में गिरा। एंडरसन को अश्विन की गेंद पर रहाणे ने लपका. इस तरह से इंग्लैंड टीम 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 317 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से चौथी पारी में जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 106 और बेन स्टोक्स ने 62 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 85 रन देकर 5 विकेट झटके. विराट कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने पहली पारी में 97 और दूसरी पारी में 103 रन बनाए.
बता दें कि पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम शनिवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले ‘करो या मरो’ के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिये बेताब होगी. नॉटिंघम में होने वाला ये टेस्ट उनके लिये सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजबेस्टन में 31 रन और लॉर्ड्स में पारी और 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था.
यह भी पढ़ें – प्रियंका चोपड़ा की माँ ने अपने दामाद निक जोनस की तारीफ़ में कही यह बात
Comments are closed.