City Post Live
NEWS 24x7

समाजसेवी NRI राजेश मिश्रा के मुंगेर लौटते ही छात्र-छात्राओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर

नवयुवक सेवा संघ के पंचायत अध्यक्षों को किया सम्मानित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

समाजसेवी NRI राजेश मिश्रा के मुंगेर लौटते ही छात्र-छात्राओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर

सिटी पोस्ट लाइव : खड़गपुर की शान और छात्रों की जान भूपेंद्र नारायण मिश्र ट्रस्ट के संस्थापक NRI राजेश मिश्रा जैसे ही विदेश से खड़गपुर लौटे, वैसे ही खड़गपुर तारापुर तथा आसपास के छात्र एवं छात्राओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी. सबसे पहले मिश्रा ने कुछ छात्रों से मुलाकात की. उसके बाद टेटिया बम्बर प्रखंड क्षेत्र के कार्यक्रम के लिए निकल गये. कार्यक्रम के दौरान टेटीया गांव में अपनी लेखनी से बहुत सारे किताब लिखने वाले लेखक शम्भु शरण आर्य को नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश मिश्रा ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. समाजसेवी राजेश मिश्रा ने कहा कि पूर्व में इस गांव के भ्रमण के दौरान लेखक से मुलाकात हुई थी. मिश्रा ने कहा कि मैंने इनकी किताबें पढा और बहुत ही अच्छा लगा. इनका किताब समाज के हर लोगों को पढना चाहिये.

 

वही विभिन्न पंचायतो में नवयुवक सेवा संघ के पंचायत अध्यक्षों को घर पर जाकर संघ के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश मिश्रा ने सभी को अंग वस्त्र डायरी कलम बैग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. टेटीया पंचायत के विकास कुमार, धौरी पंचायत से धमेन्द्र कुमार, भुना पंचायत से राणा रणजीत सिंह, नोनाजी पंचायत से बिजय कुमार, केशौली पंचायत से जयेन्द्र प्रसाद सिंह एवं नवयुवक सेवा संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमन कु रंजन और युवा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार को सम्मानित किया. इस मौके पर टेटीया बम्बर प्रखंड के संगठन प्रभारी सह उपाध्यक्ष संजीव चौधरी मीडिया प्रभारी मनोज कु रघु, प्रवक्ता आशीष सिन्हा, कोर कमीटी सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी, मिथलेश झा, तारापुर प्रखंड अध्यक्ष मो अफरोज आलम, टेटीया बंबर अध्यक्ष रमन कु रंजन, सदानंद बिंद अमर चौधरी, खडगपुर युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र, धीरज मुकेश मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित थे.

मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.